
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज | गाजीपुर से रिपोर्ट
गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मॉर्निंग असेंबली के उपरांत इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन अत्यंत गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ. सानंद सिंह एवं डॉ. प्रीति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी हाउस मास्टर्स, मिस्ट्रेस, कैप्टन और वाइस कैप्टन को सेश और हाउस बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्कूल कैप्टन के रूप में कंदर्प तिवारी, हेड गर्ल आयुषी राय और हेड बॉय कृष मिश्रा को मनोनीत किया गया।
हाउस वार्डन और कैप्टन नियुक्तियाँ इस प्रकार रहीं:
🔹 सरदार पटेल हाउस (ग्रीन):
हाउस मास्टर: गुरुचरण चौधरी
हाउस मिस्ट्रेस: जूही कनौजिया
कैप्टन: आशू यादव
वाइस कैप्टन: रिया यादव, सौम्या तिवारी
🔺 कर्मवीर हाउस (रेड):
हाउस मास्टर: अभिषेक यादव
हाउस मिस्ट्रेस: प्रतिमा कुशवाहा
कैप्टन: अमन प्रताप सिंह
वाइस कैप्टन: अवनीश सिंह, शिम्पी यादव
🟡 विवेकानंद हाउस (येलो):
हाउस मास्टर: देश दीपक
हाउस मिस्ट्रेस: पूजा राय
कैप्टन: जानू यादव
वाइस कैप्टन: अंकित सिंह, विवेक प्रजापति
🔵 अंबेडकर हाउस (ब्लू):
हाउस मास्टर: सर्वेश यादव
हाउस मिस्ट्रेस: एकता प्रजापति
कैप्टन: निधि यादव
वाइस कैप्टन: श्रेया तिवारी, दिव्यांशु यादव
मुख्य अतिथि डॉ. सानंद सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “विद्यालय अनुशासन और शिक्षा प्रबंधन राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। यह संस्थान केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि अभिभावकों और छात्रों के सपनों का प्रतीक है।”
डॉ. प्रीति सिंह ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “अनुशासन और उद्देश्य की पूर्ति ही सच्ची शिक्षा का आधार है।”
कार्यक्रम का मंच संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर श्रेया सिंह द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।
इस अवसर पर रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, आवेश कुमार, अवनीश राय, भोली त्रिपाठी, कुशल सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।