
डीएवी बचरा में कार्यक्रम आयोजित कर हेड बॉय और हेड गर्ल का किया गया चयन।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक शाखा बचरा के सहायक प्रबंधक विक्रम गुप्ता मौजूद थे।स्कुल की प्राचार्या डॉक्टर आर चौधरी ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इसके बाद दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम के दौरान हेड बॉय के रूप मे बलदीप सिंह और हेड गर्ल के रूप मे फलक जहां के चयनित होने पर उन्हे सैश पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर आर चौधरी ने हेड बॉय और हेड गर्ल के चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विद्यालय के अनुशासन एवं अन्य क्रियाकलापों में शिक्षक-शिक्षकों के साथ-साथ इनका भी उत्तरदायित्व होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को जीवन के हर मोड़ पर अनुशासन की जरूरी है।मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक शाखा बचरा के सहायक प्रबंधक विक्रम कुमार गुप्ता ने भी बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया।उन्होंने बैंक में खाता खोलने सहित बैंकिंग संबंधित बातो को लेकर कई नियमों की जानकारी दी।इस कार्यक्रम के दौरान चारों हाउस के हेड बॉय हेड गर्ल सहित सभी हाउस के प्रीफेक्टस को सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे मौजूद थे।