
गोण्डा – घर से तीन दिन से गुमशुदा किशोर का शव घर के करीब गन्ने के खेत में मिला है। मृतक के परिवारीजन हत्या किए जाने की शंका जता रहे हैं। कोतवाली देहात के सिसई टिकरिया के रहने वाला विशाल शनिवार दोपहर घर से सड़क की तरफ गया था और गुम हो गया।परिवारीजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मृतक के पिता ने बताया कि सालपुर चौकी प्रभारी को बेटे के गुम होने की सूचना दिया। आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज नहीं किया। सोमवार को गन्ने के खेत में विशाल का शव मिला। बताया जाता हैकि मृतक विशाल एक मामले में गवाह था। पिता गोविंदा ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता गोविंदा सारंगी बजाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। तहरीर मिली है। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा किया जाएगा। कौशिक श्रीवास्तव। जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।





