
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
रोहट: नदी की रपट टूटने से अरटिया-ढाबर सड़क बंद, पुलिस ने आवागमन रोका
रोहट क्षेत्र में अरटिया से ढाबर जाने वाली सड़क पर बनी नदी की रपट सोमवार को तेज बहाव के चलते पूरी तरह जर्जर हो गई। रपट पर पानी का वेग इतना तेज है कि किसी भी समय हादसा हो सकता है। हालात की गंभीरता को देखते हुए रोहट थाना पुलिस ने थानाधिकारी पाना चौधरी की मौजूदगी में इस सड़क पर आवागमन अस्थाई रूप से रोक दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।