A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेअलीगढ़आगराआजमगढ़उत्तर प्रदेशकृषिचित्रकूटजौनपुरटेक्नोलॉजीप्रताप गढ़प्रयागराजलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023
Trending

प्रयागराज में भारी बारिश से स्कूलों में छुट्‌टी:देर रात से हो रही बारिश, तेज हवा के साथ मौसम हुआ ठंडा

प्रयागराज में देर रात से हो रही बारिश और तेज तूफान चलने की वजह से स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, वही जिले के कई घट जलमग्न हो गए है।

प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में कुछ कमी हो रही है। लेकिन देर रात से यहां भारी हो रही है। गुरुवार की सुबह भी बारिश होने से यहां के स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। हालांकि ज्यादातर स्कूलों की तरफ देर में छुट्‌टी का मैसेज मिलने की वजह से काफी बच्चे भीगते हुए स्कूलों में पहुंचे। लेकिन छुट्‌टी होने की वजह से उन्हें लौटना पड़ा। यहां बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है जिसमें मौसम भी बिल्कुल ठंडा हो गया है। लोगों को अब गर्मी से भी राहत मिलने लगी है।

जलमग्न हैं शहर के 15 से ज्यादा घाट

यहां दोनों नदियो गंगा और यमुना पिछले एक सप्ताह में बहुत तेजी से बढ़ी हैं। फाफामऊ से संगम की तरफ जाने वाले नदी के किनारे वाली सड़क भी पूरी तरह से डूब गई। श्मशान घाटों भी पानी में डूब चुके हैं। ऐसे में स्थितियां यह हो गई हैं कि शवों का अंतिम संस्कार सड़क पर करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में अलर्ट किया गया है। वहां टीमें भी लगाई गई हैं।

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!