A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

केसरगढ़ में अवैध खनन के दौरान चल धसने से हुई हादसा में कई लोगों की मौत, जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की संबंध में

 

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर कहा बाघमारा क्षेत्र अंतर्गत केसरगढ़ के जमुनिया नदी पुल के पास स्थित शिव मंदिर निकट अवैध ढंग से सुरंग बनाकर अवैध कोयला खनन चलाया जा रहा था जो चल धसने के कई लोगों के मौत हो गई ओर कई लोग अंदर ही दबे रह गए जिसके बाद कोयला माफियाओं ने जल्द बाजी में अवैध मुहाने को बंद कर दिया ओर लाश को छुपाया दिया गया ओर हादसे में किसी ने अपना बेटा खोया तो किसे ने अपना पति लेकिन गरीब मजदूरों के परिवार को उनका डेथबॉडी तक नहीं दिया गया आखिरी बार देखने का भी मौका नहीं मिला ओर न ही मुहाने खोलकर लाश को निकलने की कोशिश किया गया सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति किया गया है ओर कोयला माफियाओं ने पैसे के बल पर हरेक जांच को प्रभावित करने का प्रयास करते आ रहे है, ओर हादसे में गरीब मजदूरों की मौत हुई है उनके घर वाले को उचित मुआवजा तक नहीं मिला ओर उनके परिवार को अंतिम संस्कार करने का मौका तक नहीं मिला ये गरीब मजदूरों अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए इतना जोखिम काम करते है लेकिन उसके बदले उनको अपना जान गंवाना पड़ा है, ओर बदलने ने न तो उनके परिवार वाले को उचित मुआवजा दिया जाता है न ही अंतिम संस्कार का मैया ये देश में क्या हो रहा है आए दिन बड़े बड़े हादसे घट रहे है जिसको लेकर में कड़ी निंदा करता हूं । ओर हमेशा इस प्रकार की घटना घट रही है जिसमें गरीब मजदूरों की जान चल जा रही है जिसको लेकर में हमेशा पत्र के माध्यम से आपके तक अवगत करते आ रहा हु और में हमेशा गरीबी के लिया आवाज उठाते आ रहा हु इसलिए अपने अनुरोध है कि अपने स्तर के सीबीआई से निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने की कृपा करेंगे ।

Back to top button
error: Content is protected !!