
गया, 10 अगस्त 2025, आज दिनांक 10 अगस्त 2025 को श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री , बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेड क्रॉस सभागार में ज़िला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत संचालित सभी छः पेंशन योजनाओं में पेंशनधारियों को दी जा रही पेंशन की राशि माह जून, 2025 से 400/- रू0 से बढ़ाकर 1100/- रू० किया गया है, पेंशन की बढ़ी हुई राशि माह जून, 2025 से डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरित की गई ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिलेभर में जिला मुख्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय , राजस्व ग्राम एवं नगर निकाय के वार्ड स्तर पर वृहद पैमाने पर आयोजित कार्यक्रम में सभी पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों ने भाग लिया तथा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा होनेवाले राशि के अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टी०वी०/ लैपटॉप/मोबाईल के माध्यम से जुड़कर देखा एवं सुना गया ।
*ज़िला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री का संदेश से अवगत कराया गया।*
प्रिय सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों,
बिहार सरकार की नीति “न्याय के साथ विकास” पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है। हमारी यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।
राज्य सरकार आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। हम जानते हैं कि आपको सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सबका नैतिक कर्तव्य भी है। इसी क्रम में यह जानकारी साझा करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमारी सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून, 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। इसका लाभ राज्य के 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशनधारियों को होगा।
मैं इस अवसर पर सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि पेंशन योजना की राशि बढ़ाने के निर्णय से आप सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।
*गया जिला मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत कुल 464368 लाभुकों को बढ़ी पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है जो निम्न है:-
● अतरी प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 4002 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 3965 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 786 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 264 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 845 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 97 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● आमस प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 4796 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 3656 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1103 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 673 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1413 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 97 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● इमामगंज प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 10109 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 7842 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1481 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 1117 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1757 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 224 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● कोच प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 11433 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 7631 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 2440 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 320 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 2029 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 86 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● खिजर सराय प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 10621 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 6107 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 2565 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 910 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 2422 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 85 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● गया सदर प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 14152 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 9845 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 8152 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 1163 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 5078 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 155 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● गुरुआ प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 8522 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 5471 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1910 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 665 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1786 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 86 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● गुरारू प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 7008 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 3919 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1888 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 245 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1796 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 8 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 5909 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4368 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 921 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 697 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 825 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 64 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● टिकारी प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 13219 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 12972 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3909 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 439 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 3017 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 97 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● डुमरिया प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 7688 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 3148 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1191 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 404 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 849 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 6 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● डोभी प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 6356 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 6686 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1451 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 655 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1366 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 122 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 6309 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 3050 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 755 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 312 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 794 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 27 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● परैया प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 5327 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 3909 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 977 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 415 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1103 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 7 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 9684 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 9618 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 2136 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 1050 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 2003 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 6028 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 5221 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1262 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 680 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1466 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● बेलागंज प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 13402 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 7123 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1985 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 860 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 2891 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● बाकेबाजार प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 5391 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4895 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1033 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 1018 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1546 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● बोधगया प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 10410 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 7674 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3168 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 1104 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 2499 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● मानपुर प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 7418 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 7230 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3609 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 747 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 2277 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 11035 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 9544 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1709 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 1202 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1816 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● मोहरा प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 5011 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 5177 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 666 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 359 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 754 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 13959 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 8574 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 2385 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 755 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1792 लाभार्थी को लाभ मिला है।
● शेरघाटी प्रखंड अंतर्गत:-
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 4775 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4036 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1499 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 697 लाभार्थी, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 1126 लाभार्थी को लाभ मिला है।
*इस प्रकार गया जिला अन्तर्गत कुल 464368 पेंशन लाभुकों के बीच 510804800 राशि का भुगतान किया गया।*
इस अवसर पर ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी गण एवं महिला / पुरुष पेंशनधारी आदि उपस्थित थे ।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़