सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने आज लखनऊ में विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरूण सक्सेना से शिष्टाचार भेंट की एवं वन क्षेत्र से सटे गांवों तार बाड़ लगाने हेतु मांग पत्र सौंपा
महाराजगंज 11अगस्त। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने आज लखनऊ में विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरूण सक्सेना शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने अपने क्षेत्र के किसानों की एक अहम समस्या को उठाते हुए मंत्री को अवगत कराया कि वन क्षेत्र के समीप बसे गांवों के किसान लंबे समय से जंगली पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जंगली सूअर, नीलगाय एवं अन्य आवारा पशु खेतों में घुसकर किसानों की मेहनत पर पानी फेर देते हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक हानि झेलनी पड़ती है। विधायक ने कहा कि किसानों की आजीविका का मुख्य साधन खेती है, और जब उनकी फसल बार-बार नष्ट होती है, तो यह न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करता है, बल्कि उनके मनोबल को भी गिराता है। उन्होंने सुझाव दिया कि वन क्षेत्र से सटे गांवों में तार बाड़ (फेंसिंग) की व्यवस्था कर दी जाए जिससे जंगली और आवारा पशु खेतों में प्रवेश न कर सकें। इससे किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी और वे निश्चिंत होकर खेती कर सकेंगे। इस संबंध में विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने वन मंत्री को एक लिखित पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि पिपरा गुरु गोविंद राय से चौक बाजार, कटहरा होते हुए चेहरी तक जंगल के किनारे तार बाड़ ( फेंसिंग ) कार्य जनहित में करता जाय । उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह कार्य शीघ्र कराया जाए जिससे किसानों के धान की फसल को बचाया जा सके । वन मंत्री अरूण सक्सेना ने विधायक की मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इस विषय पर विभागीय स्तर पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने मंत्री का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही किसानों को इस समस्या से राहत मिलेगी।