
धरमधारी के गाजन माता धाम पर विकास कार्यों का लगा अंबार लाखों रुपए के कार्य पूर्ण।
पाली रोहट क्षेत्र के धर्मधारी के गाजन माता धाम पर गाजणमाता सेवा समिति धर्मधारी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखदेव सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में लाखों रुपए के विकास कार्यों की लगी झड़ी। सुखदेव सिंह के कार्यकाल में लाखों रुपए के विकास कार्य कराए जा चुके हैं जैसे सीसी सड़क कार्य, बिजली के खम्भे, फुव्वारे,लाईटें ,डिवाइडर वह विभिन्न प्रकार के पौधे सहित होम सेट कार्य पूर्ण हो चुके हैं। निम्न कार्य प्रगति पर हैं सुलभ कोम्प्लेक्स लागत 42 लाख चिड़ियाघर 25 लाख पार्क वह पुल निर्माण 50 लाख बड़ा पानी का टांका निर्माण 25 लाख, अनुमानित 2 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं। अध्यक्ष सुखदेव सिंह, अमर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हरियाला राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण गाजन माता धाम से सीनियर स्कूल तक डेड किलोमीटर तक 1000 पौधे लगाए जाएंगे पौधों के लिए तारबंदी तैयार की गई है जिसकी लागत लाखों रुपए खर्च आएंगे।








