[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

सीएचसी प्रभारी शराब पीकर घुड़की धमकी से देकर उठवा ले जाने की करते है बात

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। पीड़िता ने DM बस्ती से की लिखित शिकायत।।

कप्तानगंज-बस्ती ।। पीड़िता दुर्गेश नन्दनी ने डीएम से की लिखित शिकायत। सीएचसी प्रभारी कप्तानगंज के खिलाफ डीएम से की शिकायत। पीड़िता ने आरोप लगाया की सीएचसी प्रभारी शराब पीकर घुड़की धमकी से देकर उठवा ले जाने की करते है बात।

 पीड़िता दुर्गेश नन्दनी ने कहा की मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर सन्दर्भ संख्या 40018525028141 व 40018525028138 द्वारा की गयी थी शिकायत। जिसके संबंध प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा मो0न0-9984262629 द्वारा फोन करके दारू के नशे में औकात देख लेने घर से उठवा लेने से लेकर तरह-तरह की धमकी देने लगे जिसकी कॉल रिकार्डिंग मौजूद है।पीड़िता ने यह भी कहा की प्रभारी अनूप कुमार से जब भी कोई शिकायत की जाती है तो या तो बिना बात किये रिपोर्ट लगा दी जाती है।और अगर बात की जाती है तो इसी तरह से अभ्रदता की जाती है। पीड़िता ने कहा की ऐसे नशेबाज प्रभारी चिकित्साधिकारी जो सरकार की अति महत्वपूर्ण जनसुनवाई पोर्टल को मजाक बनाकर रख दिया है।

पीड़िता ने कहा की कार्यवाही करने के बजाय उल्टे शिकायतकर्ता को ही घुड़की धमकी के साथ अभ्रदता करता हो।पीड़िता ने यह भी कहा की जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी के इसी कर्म के नाते इस माह का वेतन तक रोक दिया गया है। इसके बाद भी प्रभारी द ऐसा कार्य कर रहा है। 

पीड़िता ने डीएम से मांग किया की ऐसी दशा में प्रभारी चिकित्साधिकारी को अबिलंब यहाँ से हटाकर कठोर कार्यवाही की जाए।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!