
181 महिला हेल्पलाइन नम्बर महिलाओं को सुरक्षा और विभिन्न तरह की सहायता प्रदान करने के लिए 24×7 क्रियाशील है l महिलाओं को तत्काल आपातकालीन सहायता, कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग, तथा विभिन्न सरकारी व सामाजिक संस्थाओं से जुड़ने का माध्यम प्रदान करती है।
महिलाएं, हेल्पलाइन नंबर 181 के माध्यम से महिलाएं उत्पीड़न, हिंसा, घरेलू कलह, दहेज विरोधी शिकायत, छेड़खानी जैसी घटनाओं पर शिकायत दर्ज करवा सकती हैं l शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कारवाई की जाती है l
इस सेवा का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षात्मक और कानूनी सहायता प्रदान कर उनके जीवन को सुरक्षित और सशक्त बनाना है। 181 हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत या समस्या दर्ज किये जाने पर पुलिस, अस्पताल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वन स्टॉप सेंटर एवं अन्य एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर भी महिला को सहायता उपलब्ध कराया जाता है l