[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

प्रखंड सभागार में आयोजित जनता दरबार में 52 आवेदन प्राप्त हुए

प्रखंड सभागार भवन में आयोजित जनता दरबार में 52 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 31 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष आवेदनों पर शीघ्र जांच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

प्रखंड सभागार भवन में आयोजित जनता दरबार में 52 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 31 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष आवेदनों पर शीघ्र जांच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

आयोजित जनता दरबार मे सर्वजन पेंशन से-13,मंईया सम्मान से-38, पी०एम० किसान से-01,कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए। 31 आवेदन का 0N THE SPOT निष्पादन करते हुए शेष आवेदन पत्र पर शीध्र जांच कर निष्पादित करने का निर्देश भवदीय द्वारा संबंधित विभाग प्रमुख को दिया गया। आयोजित जनता दरबार मे मुख्य रूप से, श्री आशीष रंजन-प्रखंड कृषि पदाधिकारी,श्री मोहित राज- लिपिक,सुश्री ललिता मुर्मू, श्रीमती केका गोराई,स्वास्थ्य विभाग से नीतू कुमारी- फार्मासिस्ट, आदि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!