
गुमला।शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है लोग अब पुलिस को ही लगे कोसने।जानकारी देने चले कि गुरुवार की रात्रि गुमला शहर के बाजार डाँड़ स्थित अनिल साहू के आलू प्याज की दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर दुकान ने रखे लगभग 7000 चेंज(सिक्कों) पैसा को चोरी कर ली।जब पत्रकारों ने चोरी के संबंध में उक्त दुकानदार से पूछ तो उसने बतलाया कि वह गुरुवार की रात्रि अपने दुकान को अच्छी तरह से बंद करके गया था।सुबह मुझे फोन पर सूचना मिली कि मेरे दुकान का शटर खुला है जब मै आकर देखा तो पाया कि दुकान से लगभग 7000 चेंज पैसा गायब है।उसने कहा कि आए दिन बाजार डाँड़ में स्थित दुकानों में चोरी की घटना होती रहती है।उसने पुलिस से गुहार लगाई की रात्रि में पेट्रोलिंग पुलिस बाजार डाँड़ में
*शाम में लगा रहता है शराबियों का अड्डा*
बाजार डाँड़ के दुकानदारों ने कहा कि सिसई रोड में स्थित सरकारी शराब दुकान से शराब लेने के बाद शराबियों का अड्डा बाजार डाँड़ में काफी देर तक लगा रहता है जिससे भी हम दुकानदारों को काफी परेशानी होती है हम लोग कितने बार मना कर चुके है लेकिन कोई मानने को तैयार नही होता है।