
रामगढ़:सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अग्रणी शाखा प्रबंधक आशुतोष सिंह के उपस्थिति में रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों व बैंक प्रतिनिधियों से ग्राहकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं में बैंक से संबंधित लेन-देन में ग्राहकों को होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान एलडीएम द्वारा बैंकों को एसएचजी लोन का टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही केसीसी ऋण को लेकर बैंकों को लिबरल होने का निर्देश दिया गया। साथ ही केसीसी ऋण लेने वाले किसानों से ऋण वसूली की जरूरी प्रकिया पूरी करने का निर्देश बैंक कर्मियों को दिया। ग्राहकों की सुविधानुसार यथाशीघ्र डीबीटी अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही बैंक कर्मियों को केसीसी ऋण माफी से संबंधित पूरी जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।आज के बैठक में मुख्य रूप से अग्रणी शाखा प्रबंधक आशुतोष सिंह, डीडीएम नाबार्ड शुभेंदु कुमार बेहेरा,जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रदीप कुमार रजक, शिक्षा विभाग से प्रतिनिधि के रूप में बीआरपी मो०नाजिसुल हक,प्रखंड उद्यमी समन्वयक विंसेंट चौडें,कृषि विभाग से प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया।