[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सागर‌। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल परिसर सागर में खेल प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस 29 अगस्त 2025 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनांक 27.08.2025 से 31.08.2025 तक विभिन्न खेल कार्यक्रम का आयोजन खेल परिसर सागर में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में खेल परिसर सागर में बालक/बालिका वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ- बास्केटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 27.08.2025, वॉलीवाल दिनांक 28.08.25, दिनांक 27 एवं 28.08.2025, एथलेटिक्स 100 मी., 200 मी., 400 मी., गोला बारूद, लाँग डेट 28.08.25, मलखँव 27.08.25, हाकी दिनांक 28 एवं 29 अगस्त 2025, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस दिनांक 27 अगस्त 2025 से 29.08.25, फुटबॉलवाल दिनांक 26 अगस्त 2025 से 28.08.2025, एवं ताइक्वांडो दिनांक 27 एवं 28 अगस्त 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शहर के विद्यालय के बालक/बालिका खिलाड़ी के साथ खेल परिसर के सागर प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी की सराहना करेंगे।
हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त 2025 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रातः 7:30 बजे खेल परिसर सागर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी विजेता खिलाड़ियो को मेडल ट्राफी प्रदान किये जावेगे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!