A2Z सभी खबर सभी जिले की

छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ

मुंगेर बिहार शनीवार से बिहार का प्रसिद्ध छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाए खाय के शुरू हुआ छठ महापर्व के पहले दिन छठ वरती महिलायें गंगा स्नान कर कद्दू भात का प्रसाद ग्रहण करती हैं दूसरे दिन खरना के दिन छठ वरती महिला शाम में केला के पत्ता पर पूजा करती हैं और राशिया खीर का प्रसाद अपने परिवार के लोगों को वितरण करती हैं दुसरे दिन से निर्जला 72 घन्टे का वर्त शुरू करती हैं तीसरे दिन सुबह से टेकउवा बनाने में लग जाती हैं और शाम को पहला अर्ध देने अपने परिवार के साथ गंगा घाट और अपने घर के छत पे अस्तल्गमी सूर्य की अर्ध अर्पित करती हैं अगले सुबह उदयगामि सूर्य को अर्ध अर्पित कर पारण कर अपना वर्त को तोडकर भोजन ग्रहण करती हैं बिहार के मुंगेर के सिताचरण की शुरुआत हुई पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान राम और माता सिता वनवास से लौटते वक्त मुद्गल ऋषी के आश्रम पहुची ऋषी मुद्गल के कहने पर माता सिता सिताचरण छठ किया था।

Back to top button
error: Content is protected !!