

हरदोई _ R हिंदुस्तान, 24×7 से जन-जन की आवाज पंचशील की अवधारणा न्यूज़ पेपर के सा संपादक गुरमीत सिंह के आदेशानुसार अक्षय कुमार सिंह जी को हरदोई से जिला संवाददाता के पद पर नियुक्त किया,मुझे आशा है पत्रकारिता क्षेत्र में व अन्य अत्याचार के खिलाफ आवाज को बुलंद करेंगे व अक्षय कुमार सिंह ने बताया,कि कई समाचार पत्र में कार्य कर चुके हैं,हर पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य किया है और आज फिर से एक नई जिम्मेदारियों के साथ जिला संवाददाता बनाया गया है,और बताया कि वह पत्रकारिता क्षेत्र में ईमानदारी से काम करेंगे। नियुक्ति की खबर आते ही किसान नेता अरविंद मौर्या, पंकज सिंह परमार (अमर उजाला पत्रकार) अमिताभ सिंह (किसान नेता ) प्रदेश मीडिया प्रभारी कपिल मौर्य,( TV हिन्दुस्तान नेशनल लाइव एव R हिन्दुस्तान 24×7 न्यूज़ चैनल एव पंचशील की अवधारणा अखबार) सह संम्पादक एव डायरेक्टर गुरमीत कुमार , (समाचार भारतवर्ष ) की ब्यूरो चीफ पारुल मौर्य, राम जी शर्मा पत्रकार, किसान नेता, अमिताभ सिंह, समाज सेवी आशीष सिंह, सहित अन्य सैकड़ों लोगों सोशल मीडिया पर बधाईयां देने की होड़ लगा दी है।




