
सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में सेहतमंद लोग दूसरे की जान बचाने के लिए रक्तदान कर रहे हैं। दिखने में फिट होने के बाद भी लोग बीमार हैं। यह बात सामने आई है उनके खून की जांच में, जिसके बाद रक्तदाताओं को सूचना देकर उनका इलाज कराया जा रहा है। पिछले 20 माह में 32 से अधिक रक्तदाताओं के खून में संक्रमण मिला है।
ब्लड बैंक के रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2024 में 4267 लोगों ने रक्तदान किया था। इसके बाद ब्लड बैंक में विभिन्न चरणों में हुई खून की जांच की गई। सघन जांच में 32 यूनिट रक्त संक्रमित मिला। सूचना पर संबंधित रक्तदाताओं ने अपना इलाज शुरू कराया। इसमें 17 यूनिट रक्त हेपेटाइटिस बी (एचबीएसएजी) से, तीन यूनिट हेपेटाइटिस सी (एचसीवी) से, पांच यूनिट वीडीआरएल (सिफलिस) और सात यूनिट के ब्लड एचआईवी संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट की जानकारी संबंधित रक्तदाताओं को गोपनीय स्तर पर कॉल कर दी गई। लिहाजा, समय रहते उन्होंने अपना इलाज शुरू कराया। ब्लड बैंक स्टाफ ने उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है।





















