
चित्रसेन घृतलहरे, 08दिसम्बर 2025//कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शनिवार को सारंगढ़ स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बद्रीश सुखदेवे भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने छात्रावास परिसर का विस्तृत निरीक्षण करते हुए रसोई, भोजन की गुणवत्ता, परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, मच्छरदानी उपलब्धता जैसी सुविधाओं की जांच की। उन्होंने बालिकाओं से सीधे संवाद कर पढ़ाई, आगामी परीक्षा की तैयारी और अध्ययन रणनीति के बारे में जानकारी ली। बालिकाओं ने अपनी तैयारी और आवश्यकताओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया।
डॉ. कन्नौजे ने छात्राओं को मिलने वाले नाश्ता और भोजन के स्वाद व गुणवत्ता की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए पूछा कि डॉक्टर द्वारा रूटीन स्वास्थ्य जांच कितनी नियमित की जा रही है। उन्होंने छात्राओं को हीमोग्लोबिन और सिकल सेल जांच अवश्य कराने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त श्री सुखदेवे को निर्देशित किया कि छात्रावास में रह रही बालिकाओं को सभी विभागीय सुविधाएँ समय पर और लगातार उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उनके अध्ययन और स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
हरदी छात्रावास के बच्चों की मांग हुई पूरी — मिली खेल सामग्री
विगत रविवार को कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने हरदी छात्रावास का निरीक्षण किया था, जहां बच्चों ने उनसे खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की थी। कलेक्टर ने तत्काल इस मांग पर कार्रवाई करते हुए विभाग को निर्देश दिए थे।
कलेक्टर के निर्देश पर विभाग द्वारा अब बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, जिससे बच्चों में खुशी का माहौल है। छात्रावास के बच्चों ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।









