गढ़वा

भवनाथपुर जिला परिषद ने डीसी का किया स्वागत

उप विकास आयुक्त से औपचारिक मुलाकात

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा

भवनाथपुर :

भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने जिले के नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त से औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने बाबा  बंशीधर की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। गढ़वा में पदस्थापित होने पर बधाई देते हुए श्रीमती शर्मा ने कहा कि श्री मिश्रा जी काफी सुलझे हुए एवं अनुभवी पदाधिकार है

श्रीमती शर्मा रंजनी ने उप विकास आयुक्त को विश्व प्रसिद्ध बाबा बंशीधर, केतर मां चतुर्भुजी मंदिर एव मुकुंदपुर सूर्य नारायन मंदिर दर्शन करने का आमंत्रित की है। इनसे गढ़वा वासियां को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा के लोगों से भी नये पदाधिकारी को काफी सहयोग मिलेगा। मौके पर समाजसेवी सर्वेष कुमार ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!