Uncategorizedअन्य खबरेक्राइमगढ़वाझारखंडलाइफस्टाइल

ब्रेकिंग न्यूज..सगमा:घघरी गांव निवासी निरंजन गुप्ता का शव सिंचाई कूप से बरामद

सगमा:धुरकी पुलिस ने थाना क्षेत्र के झुनका गांव स्थित सिंचाई कूप से सड़ा हुआ शव बरामद किया है जिसकी पहचान घघरी गांव निवासी निरंजन गुप्ता के रूप में किया गया । मिली जानकारी के

संवाददात अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से सगमा  धुरकी पुलिस ने थाना क्षेत्र के झुनका गांव स्थित सिंचाई कूप से सड़ा हुआ शव बरामद किया है जिसकी पहचान घघरी गांव निवासी निरंजन गुप्ता के रूप में किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार घघरी गांव निवासी निरंजन गुप्ता पिता बागुली शाह बीते बुधवार से लापता था । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार निरंजन गुप्ता बीते बुधवार को झुनका गांव स्थित अपने भंडार पर धान काटने गया था उसके बाद घर लौटकर नहीं आया इसके बाद मृतक के घर वालो के द्वारा खोज बिन होने लगा बताते चलें की मृतक की पत्नी एक सप्ताह पूर्व अपने मौके गई थी धान काटने जाने के पहले मृतक ने फोन पर घर आने के लिए बोला की तुम एक दो दिन में घर चली आओ तब तक मैं झुन्ंका गांव के धान की कटनी करने जा रहा हूं अपनी पत्नी से बात कर मृतक घघरी स्थित घर से धान काटने अपने भंडार झुनका चला गया उसी दिन से वह लापता हो गया ।


खोज बिन के बाद भी मृतक का कही आता पता नही मिल पाया तो परिवार जनों के द्वारा धुरकी थाने में सनहा दर्ज कराया गया था । झुनका गांव में आबादी से दूर सिंचाई कूप के पास गाय बकरी चराने वालों को लगातार बदबू दे रहा था इसकी सूचना गांव वालो को दिया गया जब ग्रामीणों की भीड़ ने बदबू वाले स्थान पर बड़े बड़े बन तुलसी की झाड़ी के पास सिंचाई कूप दिखाई दिया कूप के अंदर झांक कर देखा गया तो पानी के ऊपर पूरी तरह सड़ चुके आदमी का शव उतराया हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा फोन के माध्यम से धुरकी पुलिस को दिया गया । सूचना के बाद पहुंची धुरकी पुलिस ने उक्त कूप से शव को बरामद किया जिसकी पहचान एक सप्ताह पूर्व घर से लापता घघरी गांव निवासी निरंजन गुप्ता उम्र लगभग 36 वर्ष के रूप में किया गया है धुरकी पुलिस ने सभी औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!