कौशांबी में घर में लगी आग 6 साल की मासूम जिंदा-जली
5 घर की ग्रहस्थी जलकर हुई राख मुआवजे का ऐलान कौशांबी के सिराथू तहसील क्षेत्र के रामपुर मडुकी गांव में आग लगने से 5 घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। अग्निकांड मे एक 6साल की मासूम जिंदा जल गई। उसे घर से बाहर नहीं निकाला जा सका। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया एसडीएम सिराथू ने जांच के बाद मृतक बच्ची के मां को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद दिए जाने का ऐलान किया है। एसडीएम के मुताबिक, जिनके मकान जले हैं, उन्हें भी राजस्व टीम नुकसान का आकलन कर मुआवजे की संस्तुति पर आर्थिक सहायता दी जाएगी। कौशाम्बी से सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।