संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
इस पर्व को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल आचार संहिता के बाउजूद भी देखा गया ।
होलिका दहन के बाद से ही रंग व अबीर का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक जारी रहा। हालांकि रविवार की रात होलिका दहन किए जाने के बाद रंग व गुलाल से पुरे अनुमंडलीय प्रखंड क्षेत्र के बंशीधर नगर बिलाशपुर
पल्हे अहिरपुरवा भोजापुर kadhawan कोलझिकि ठुमकते नजर बंशीधर नगर पुलिस प्रशासन चौकस नजर है
समीप स्थानीय लोगो ने जमकर अबीर गुलाल लगाकर खेली। ठुमका लगाते नजर आए
होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ तत्पर दिखी लोगों को प्रशासन ने बधाई दिया । होली को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा गया। दो दिनों तक चली होली में चारों तरफ कही खुशी का माहौल नज़र दिखा ।
होली के ले दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही। इस त्योहार को लेकर बच्चों व नवयुवकों में तो उत्साह था ही बूढ़े लोग भी खासे उत्साहित थे। उनपर भी फगुनहट इस कदर सवार था कि वे भी रंग में गोता लगाते हुए इस पर्व का लुत्फ उठाया।