सिद्धार्थनगर 

जनपद पुलिस ने 06 को किया गिरफ्तार, 02 पर गुण्डा एक्ट तो 04 का खोला हिस्ट्री सीट फाइल

थाना कठेला समय माता पुलिस ने 03 , थाना सिद्धार्थनगर पुलिस ने 01 व थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर. थानाध्यक्ष कठेला समय माता के नेतृत्व में 03 नफर वारण्टी को वाद संख्या 878/06 धारा 323, 504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को ग्राम खखरा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में हरीराम केवट पुत्र पियारे केवट निवासी खखरा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर, शंकर पुत्र सुक्खा केवट निवासी खखरा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर व परशुराम पुत्र पल्टन केवट निवासी खखरा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर है।

गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए वाद सं0 5443/2023 धारा 498ए/323/504/506 भादवि0 3/ 4 डीपी एक्ट थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त चन्द्रशेखर पुत्र लौटूराम निवासी गोबरहवा बाजार शेखनगर तेतरी बाजार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

प्रभारी निरीक्षक थाना शिवनगर डिडई के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 25/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अनिल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 रामसेवक ग्राम करमहिया थाना शिवनगर डिडई सिद्धार्थनगर एवं राहुल वर्मा पुत्र मनोज वर्मा ग्राम तिलौली थाना शिवनगर डिड़ई सिद्धार्थनगर को कस्बा तिलौली से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!