सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने मंगलवार को शहर के खजुरिया रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे चल रहे नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर 10 फीसदी धनराशि की कटौती का निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दिन-रात कार्य कर 15 फरवरी तक सड़क का निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत ज्ञान प्रकाश को बिजली पोल को शीघ्र शिफ्ट कराने के साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जान-माल की कोई भी हानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया कि रात में अधिक काम करें जिससे दिन में जाम की समस्या न हो। नाली एवं सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण कार्य उसका रोड के मोड़ से शुरू कराएं, 10 दिन बाद वह फिर से निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका गोविंद माधव, एसडीएम नौगढ़ डॉ. ललित कुमार मिश्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत अजय कुमार, ईओ नगर पालिका विंध्याचल उपस्थित रहे।
2,523 Less than a minute