शोहरतगढ़। बस्ती-लखनऊ हाईवे मार्ग पर कप्तानगंज के पास एक कार दुर्घटना में शोहरतगढ़ सीएचसी अधीक्षक डाॅ. सौरभ चतुर्वेदी (एनेस्थीसिया) गंभीर रूप से घायल हो गए, इनके साथ कार में दो लोग और थे वे भी घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकाल जिला चिकित्सालय बस्ती भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर होने की वजह से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया। घटना बुधवार सुबह चार बजे के करीब की है। शोहरतगढ़ सीएचसी अधीक्षक डाॅ. सौरभ चतुर्वेदी अपनी बीमार मां का ऑपरेशन कराने दिल्ली के एक अस्पताल में गए हुए थे। ऑपरेशन कराने के बाद वह मंगलवार को लखनऊ में मां को छोड़कर वहां से एक प्राइवेट कार में सवार होकर शोहरतगढ़ आ रहे थे। बुधवार की सुबह चार बजे हाईवे मार्ग पर कप्तानगंज के पास ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में डॉ. सौरभ चतुर्वेदी, मनकौरा ब्लाॅक राम नगर तहसील भानपुर के हरीश और ग्राम उकड़ा रामनगर भानपुर के रहने वाले मनीष घायल हो गए। कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बस्ती अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार गले व पैर की हड्डी टूट गई थी, हालत गंभीर होने की वजह से मेदांता अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें कि डॉ. सौरभ मेडिकल कॉलेज में सप्ताह में तीन दिन बतौर एनेस्थीसिया भी सेवा दे रहे थे।
2,501 Less than a minute