सिद्धार्थनगर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन खेल एवं खिलाड़ियों की राष्ट्रीय स्तर की संस्था क्रीड़ा भारती का अखिल भारतीय स्तर पर क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन विगत वर्षों से किया जाता रहा है। अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी हो रहा है। जिसका मकसद युवाओं के साथ ही साथ समाज के हर वर्ग के लोगों को खेल के प्रति जागरुक करना और नियमित खेल खेलते हुये शरीर को स्वस्थ बनाये रखना है। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 08 दिसम्बर 2024, दिन रविवार को आनलाॅइन आयोजित होगी। यह परीक्षा 8 दिसम्बर को सुबह 05 बजे से शाम 05 बजे के बीच आयोजित होगी। रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 06 दिसम्बर 2024 है। आप हमारे वेबसाइट www.kreedabharti.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा रजिस्ट्रेशन, परीक्षा व परिणाम सब आनलाइन है। परीक्षा शुल्क 20 रुपये है जो कि आनलाइन ही जमा करना है। आप घर पर ही बैठकर अथवा कही से भी परीक्षा मोबाइल, लैपटॉप अथवा कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से दे सकते है।
08 दिसम्बर 2024 को सुबह 05 बजे से शाम 05 बजे के बीच में परीक्षा कभी भी आनलाइन लागिंग करके दे सकते है। परीक्षा का समय आनलाइन लागिंग से 25 मिनट का होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 50 होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। सभी प्रश्न खेल विषय को लेकर रहेंगे। परीक्षा शुरु होने के 25 मिनट बाद ऑटोमेटिक आप परीक्षा से लागाउट हो जायेंगे इसलिए समय से पूर्व सभी प्रश्नों को हल करके अन्त में सम्मिट जरुर कर ले। परीक्षा कैसे होगी वेबसाइट पर जाकर उसका डेमो भी रजिस्ट्रेशन के बाद कभी भी देकर अभ्यास कर सकते है।
09 दिसम्बर 2024 को परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो जायेगा और सभी अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित होने के बाद प्रमाण पत्र भी आनलाइन प्राप्त होगा। जो संगठन के द्वारा प्रमाणित होगा।
प्रान्त अध्यक्ष डॉ० अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये है (01 विजेता), द्वितीय पुरस्कार 50- 50 हजार रुपये (02 विजेता), तृतीय पुरस्कार 25-25 हजार (06 विजेता) एवं चतुर्थ पुरस्कार 11- 11 हजार (11 विजेताओं) को देकर पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार 12 वर्ष से अधिक एवं 25 वर्ष से कम के परीक्षार्थी को ही दिया जायेगा।
आपको यह भी अवगत करा दे कि पिछले वर्ष क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में प्रथम पुरस्कार लखनऊ का परीक्षार्थी प्राप्त किया और चतुर्थ पुरस्कार सिद्धार्थनगर बांसी का परीक्षार्थी गंगेश पाठक ने प्राप्त किया। पिछले वर्ष अपने प्रदेश को 02 पुरस्कार प्राप्त होने का गौरव भी प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के प्रान्त परीक्षा संयोजक डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी के देख- रेख में प्रान्त के परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित हो रही है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप हमारे प्रान्त परीक्षा संयोजक के मोबाइल नम्बर 9918022274 अथवा प्रान्त आईटी प्रमुख अमित त्रिपाठी के मोबाइल नम्बर 9721522822 पर सीधें सम्पर्क कर सकते है।