A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024छिंदवाडामध्यप्रदेश

जिला दूत

समाचार

आखिरी दिन आठ अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन वापस 15 अभ्यर्थी मैदान में लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है इस बार छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में 15 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य किस्मत आजमाएंगे नाम वापसी के आखिरी दिन 8 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया निर्वाचन आयोग ने 15 अभ्यर्थियों की सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी है छिंदवाड़ा की खबर में आगे 1294 मतदाता घर बैठे कर सके के मतदान निर्वाचन आयोग में 85 साल से अधिक के मतदाताओं के लिए घर पहुंच मतदान सुविधा प्रारंभ की है इसकी सूची निर्वाचन आयोग में जिले में बनाकर निर्वाचन कार्यालय आयोग को पहुंचा दी है मतदाता अधिकारी उनके घर पहुंचकर अपने घर पहुंच सेवा देगा।।।।
बाजार होता और मड़ई में पहुंचकर मतदान के लिए किया जागरूक मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा के विभिन्न बाजार हॉट मनी में निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता वक्त विकासखंड चौरई के मतदान केंद्र में मतदाताओं में किसी कारणवश मतदान करने नहीं जाते उन्हें जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,,,,,
आपको बता दे नाम वापसी के बाद 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है इनमें कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के अलावा उमाकांत बंडेवार कपिल सोनी देवी राम भलावी प्रकाश उर्फ पलटी पद देती गूगल बांसोड़ राजेश तांत्रिक, अजय बरकड़े गोविंद भलावी मोहम्मद परवेज कुरेशी पवन शाह सरेआम राजेंद्र डोंगरे सिराज शेख सुभाष शुक्ला के लिए लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे हैं अब जनता तय करेगी 19 अप्रैल को की मतदाता किसकौ अपना आशीर्वाद देता है तथा 4 जून को समूचे लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनावी परिणाम निर्वाचन आयोग काउंटिंग करेगा

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Back to top button
error: Content is protected !!