
मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला चिकित्सालय इन दोनों ब्लड की कमी से जूझ रहा है 600 यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक में शनिवार को सिर्फ 42 यूनिट ब्लड शेष था गंभीर मरीज को ब्लड उपलब्ध कराने स्टाफ को संघर्ष करना पड़ रहा था वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में सक्रिय ब्लड के दलाल इस अफसर का पर फायदा उठा दे की कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। ब्लू के लिए परेशान हो रहे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर दलाल एक यूनिट के ₹2000 तक वसूल रहे थे ब्लड बैंक स्टाफ जब दलालों का विरोध करता हुआ दिखाई दिया तो विवाद पर उतारू हो जाते हैं इस संकट से निपटने ब्लड बैंक स्टाफ द्वारा रक्तदान के लिए लोगों से अपील की जा रही है ताकि ब्लड की कमी से किसी मरीज को जान ना जवानी पड़े
चार सेंट्रो में भी ब्लड की कमी जिला अस्पताल के अलावा सौसर पांढुर्णा अमरवाड़ा और परासिया अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर है जरूरत के आधार पर इन सेंटरों में जिला अस्पताल से ब्लड उपलब्ध कराया जाता है ब्लड की कमी के चलते सेंट्रो में भी पर्याप्त ब्लड नहीं दिया जा रहा है
मामले में डॉक्टर एमके सोनिया क्या कहना है कि सामाजिक संस्थाओं और शैक्षिक रक्त दाताओं से अपील है कि वह रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद मरीजों को आसानी से ब्लड उपलब्ध कराया जा सके इसके अलावा ऐसी आशा सामाजिक तत्व जो ब्लड के आवाज में रुपए वसूल रहे हैं उन्हें चिन्हित करके पुलिस कार्रवाई की जाएगी
ब्लड की कमी को देखते हुए जिला चिकित्सालय में मामला गंभीर है दूर-ड्रा से आए मरीज परिजन परेशान हो रहे होते रहते हैं एवं इसका फायदा उठाने के लिए दलाल एजेंट सक्रिय है जो बड़ी रकम लेकर खून का गोरख धंधा करते हैं