vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक छात्रा को नशीला पदार्थ खाने में देकर उसे बेहोशी के हालात में भभुआ सुअरा नदी के पास से पुलिस ने किया बरामद। पीडीता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है मामले में कार्रवाई की जारही है आवेदन करता छात्रा ने बताया कि 5 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजे फरीद अंसारी पिता सलीम अंसारी ग्राम तकीया थाना चैनपुर का नीवसी है जिससे छात्रा की जान पहचान है उसने फोन करके छात्रा को बुलाया था जब वह निर्धारित जगह पहुंची तो वहां फरीद अंसारी नही था उसका एक मित्र था जिसके द्वारा छात्रा को चावल सब्जी खाने को दिया छात्रा के पुछने पर बतया की फरीद 10,15 मिनट के बाद आएगा फीर लड़की ने खाना खाया उसके बाद उसे चक्कर आने लगा तभी फरीद का दोस्त बोला की तुमको फरीद सुअरा नदी के पास बुलाया है फिर लड़की आटो से सुअरा नदी पहुंचती है काफी इंतजार के बाद भी फरीद नही आया उसी दौरान लड़की अपने हांथ पर उसका नाम उसके दुकान का नाम मोबाइल नंबर छात्रा अपने हांथ पर लिख लिया था तभी वह बेहोश होगयी जब उसे होश आया तो खुद को उसने अस्पताल में भर्ती पाया वहीं इस मामले में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करली गई है और कार्यवाही की जारही है