
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी प्रत्याशी अपने जनसंपर्क में जोर लगा रहे हैं,
जैसलमेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेदाराम बेनीवाल के समर्थन में जैसलमेर कांग्रेस की सचिव कंचन बारासा के नेतृत्व मे महिला शक्ति नें घर घर जाकर कांग्रेस की योजनाओं के बारे जनता को अवगता कराया, बारासा नें कहा की भाजपा हार के डर से बोखला गयी है, मुद्दा विहीन हो चुकी है, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, राम के नाम पर लोगों को भर्मित क़र वोट मांग रही है, भाजपा द्वारा 400 पार का झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रही है भारत जोड़ो यात्रा तथा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पूरे देश में भ्रमण करने के बाद राहुल गांधी जी ने न्याय पत्र बनाया है, इस पत्र में शामिल की सारी योजनाओं में आम जनता को राहत मिलेगी, महंगाई को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा| बारासा और उनकी टीम ने घर-घर जाकर जनता से उमेदाराम बेनीवाल(कांग्रेस) के पक्ष में वोट देने की अपील की|
इस जनसंपर्क में कंचन बारासा, कविता, विदया, अर्चना, खुशी, आशा, आदि महिलाओं ने भाग लिया|