हुसैनगंज। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को सोमवार दोपहर टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के भाई का मित्र बाइक सवार घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला।
हथगाम थाने के गौसपुर निवासी रामदास पासवान की पुत्री अंशू भारती (19) ने इंटर की परीक्षा पास की थी। वह गांव के रहने वाले अमित रैदास के साथ बाइक से शहर एक कालेज डीफार्मा में प्रवेश की जानकारी को आई थी। लौटते समय हथगाम मार्ग पर हुसैनगंज थाने के बजरंगापुर के पास बाइक में पीछे से डंपर टक्कर मार दी।
बाइक सवार छात्रा रोड पर गिरी। अमित बाइक से छिटककर दूसरी ओर गिरा। डंपर से छात्रा की कुचलने से मौत हो गई। छात्रा के भाई कुलदीप ने बताया कि अमित उसका मित्र है।
उसके कहने पर बहन को अमित शहर लेकर गया था। उसकी अंशू इकलौती बहन थी। हादसे से मां विमला देवी का हाल बेहाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक राम केवल पटेल ने बताया कि डंपर पकड़ा गया है। चालक की तलाश की जा रही है।