A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: नामांकन के पहले दिन बिके 16 पर्चे

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर लोकसभा चुनाव में छठवें चरण के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया विधिवत शुरू हो गई। पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। लेकिन अलग-अलग दलों के लिए कुल 16 नामांंकन पत्र खरीदे गए।
इसमें बीजेपी, सपा व पीस पार्टी समेत निर्दल प्रत्याशी शामिल रहे।
55 अंबेडकरनगर लोकसभा सीट के लिए अब चुनाव का विधिवत आगाज हो गया। यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। चुनाव आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने भी बीते दिनों अधिकृत रूप से चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया था। नामांकन को देखते हुए प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां एक दिन पहले रविवार को ही पूरी कर लीं। कलेक्ट्रेट में होने वाले नामांकन के लिए आसपास के क्षेत्रों में कुल 12 बैरियर बना दिए गए।
हालांकि पहले दिन कोई नामांंकन नहीं हुआ लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा व अन्य प्रबंंध पूरी तरह मुकम्मल कर रखे थे। किसी भी प्रत्याशी के नामांकन को देखते हुए कलेक्ट्रेट का सिर्फ टांडा रोड स्थित गेट खुला था। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इस गेट से लेकर जिला मजिस्ट्रेट के कोर्ट कक्ष तक के पूरे क्षेत्र को तिरंगे से सजा दिया गया था। जिला प्रशासन ने समूचे कलेक्ट्रेट क्षेत्र को ऐसे सजा रखा था जैसे कोई वैवाहिक आयोजन की तैयारियां की गई होंं। भव्य एवं आकर्षक साज सजावट ने बरबस लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, एसपी डॉ. कौस्तुभ ने एडीएम डॉ सदानंद गुप्त व एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय के साथ ही सुबह ही पूरे कलेक्ट्रेट क्षेत्र का जायजा लिया। पहले दिन हालांकि कोई भी नामांंकन नहीं हुआ। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन दाखिल करने के लिए किसी भी पार्टी की तरफ से या निर्दलीय प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट की तरफ रुख नहीं किया। हालांकि कुल 16 नामांंकन पत्र प्रत्याशियों के लिए खरीदे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छह मई को दोपहर बाद तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद कोई भी नामांंकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!