बदायूं के तहसील बिसौली के कस्बा वजीरगंज में भवन खेड़ा वाली माता का मेला शुरू हो चुका है यह माता रानी का मेला बहुत प्राचीन और प्रसिद्ध मेला है इस मेले में मातारानी के भक्तगण बहुत अधिक संख्या मैं प्रसाद चढ़ाने और दर्शन करने केलिए आते है यह मेला 1 महीने से डेढ़ महीने तक चलता है यहां माता रानी मंदिर हनुमान मंदिर और कई देवी देवताओं के मंदिर और स्थान हैं। यहां पर बहुत विशाल मेला लगता है । यहां पर बहुत पेड़ पौधे होने से बहुत ही सुंदर और अच्छा लगता है।