जरगवां के पत्रकार के साथ 9 लाख 60 हज़ार की लूट डिबाई क्षेत्र रामघाट के गांव परिहावली के पास सुबह क़रीब 04:45 मिलट की घटना बताई जा रही है। कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल से पत्रकार से बाइक सवार 3 हथियारबंद बदमाशों ने 9 लाख 60 हजार रुपये की लूट। ज़मीन की खरीदारी के सिलसिले में कैश लेकर दिल्ली जा रहा था पीड़ित पत्रकार। एक प्रतिष्ठित अखबार में काम करता है पीड़ित योगेश भारद्वाज, कपड़े की दुकान भी चलाता है पीड़ित। एसएसपी, एसपी देहात समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, आरोपियों की तलाश जारी। बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र में गांव परिहावली के पास हथियार के बल पर हुई वारदात।