A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसोनभद्र

विद्युत आपूर्ति बहाल समस्या को लेकर उपकेंद्र का घेराव

 

 

सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटवध के बसकटवा में विद्युत आपूर्ति न होने से आम जनता गुस्से में है। जिसको लेकर विद्युत उपकेंद्र सलखन में बिजली उपभोक्ताओं ने घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। पिछले 7 दिनों से वहां लगे 63 केबीये का ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके कारण पूरे लोड से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही। जिससे परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार को इक्कठा होकर विद्युत उपकेंद्र सलखन का घेराव किया एवं जमकर नारेबाजी की उपभोक्ताओं का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पिछले 7 दिनों से हम सभी को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

समस्या होने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते। जिससे लोगों में और भी गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। गांव के निवासियों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विद्युत विभाग होश में आओ और कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारा लगाते दिखे परेशान बिजली उपभोक्ता। विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के जेई उपकेंद्र से नदारद दिखे। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जाता तब तक हम लोग यहीं पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

वहीं बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा कहा गया कि जैसे इतने दिन गुज़र गए वैसे 2 दिन और सहयोग कीजिए शनिवार तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। इस दौरान लोगों ने शिकायत की कि जब भी कोई समस्या होती है बिजली से संबंधित तो बिजली कर्मी को कॉल किया जाता है तो कोई कॉल रिसीव नहीं करते है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!