A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशझारखंडताज़ा खबर

9 कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ का आज अंतिम चरण 

9 कुंडामिक सिताराम महायज्ञ का समापन

जमानिया रेतीला क्षेत्र के अंतर्गत गाय ग्रामघाट में 3 महीने का 9 कुंडीय सिताराम महायज्ञ का आयोजन किया गया था जिसका समापन कल दिनांक 17 मई को हुआ था

यह यज्ञ नागा बाबा के परम शिष्य श्री श्री 108 सुखराम दास नीक (मुशहरवा बाबा) के कृपादर्शन से श्री श्री 108 कालीचरण दास नीक बौरहवा बाबा के करकमलो द्वारा सीताराम महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सितारा महायज्ञ 22 फरवरी 2024 को माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को ध्वजारोहण से सितारा महामंत्र का जाप प्रारंभ हुआ।

किस दिन प्रतिदिन ग्रामवासियों, क्षेत्रीय लोगों, आदिवासियों, बच्चों, महिलाओं की सहायता से पूरे 3 माह तक सीता राम महामंत्र का जाप कर महायज्ञ को सफल बनाया गया है।

सिताराम महायज्ञ 9 मई को उत्सव कलश पूजन एवं पैगाम में प्रवेश का कार्य किया गया

साथ में अरणि मठ यज्ञ आहुति 10 मई दिन शुक्रवार को तथा यज्ञ पूर्णाहुति बीते दिन 16 मई दिन गुरुवार को आयोजित किया गया

इसके बाद विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण कल दिनांक 17 मई शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे से प्रसाद वितरण शुरू हुआ जिसे लोगों ने आंदतें – जाते रहे शाम 4 बजे से 35000 (पैंतीस हजार) तक लोगों ने प्रसाद प्राप्त कर लिया था।

प्रसाद वितरण रात्रि 1बजे तक चला, 9 कुंडात्मक सिताराम महायज्ञ कार्यक्रम में गायघाट रेजिडेंटयो ने अहम भूमिका निभाई दिनो – रात एक कर कठोर तपस्या की है।

और अपने गांव के साथ-साथ अपने आसपास के गांव और दूर दराज के गांव से भी लक्ष्य सहयोग मिला। जिसमें रायपुर, ताजपुर, अभयपुर, नई बाजार, बरुईन, दिलाचावल, बभनपुरा, महली, असैचंद्रपुर, धुस्का, देवढ़ी, दाउदपुर, कोनहरा, मदनपुरा के साथौली चांद जिले के गांव ओरचक, करौती, ककराट, कजहरा, तलासपुर, आसाढ़, जलालपुर, कोडई शामिल हैं। पचडीहा, और समुद्र तट वाले बिहार राज्य के कुछ गांव जैसे मसौधा, निपरान, सांगापुर, बुढ़ाड़ा, कबिलासपुर, छतरपुरा, देवहलिया जैसे आदि गांव के कम से कम 70000 (सत्तर हजार) महिला एक पुरुषो का समर्थन कर रही है। विकास सिंह

VIKASH SINGH

विकास सिंह जमानियां (गाजीपुर)
Back to top button
error: Content is protected !!