*आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, तीनों स्ट्रींम में लड़कियों का प्रर्दशन रहा बेहतर । *
**विद्यार्थियों का परिणाम सराहनीय रहा, समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कि उज्ज्वल भविष्य की कामना **
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
20 मई 2024
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनकई का परिणाम बहुत ही सुखद रहा जिसमें कक्षा 12वीं कला वर्ग की छात्रा सोनिया शर्मा ने 89.20% अंक प्राप्त कर माता पिता एवं विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया, जिसके साथ अन्य छात्राओं ने 2.पूजा कुमारी मीना 81.60 % 3. साधना मीना ने 79.80 % प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। बच्चो का अच्छा रिजल्ट देख अभिभावक एवं ग्रामीणों के खिले चेहरे बच्चों की सफलता पर संस्था के प्राचार्य लखन लाल मीना एवं राजेश गॉड,सहित समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा बच्चो एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ को दी बधाई।