पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में सुनी लोगों की फरियाद, दिए निस्तारण के निर्दे
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार की सुबह पुलिस कार्यालय में आए सभी लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों के फरियादियों ने एसपी के समक्ष अपनी समस्याएं बताई। एसपी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर गंभीरता पूर्वक सुनी। तथा उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण के लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को मौके पर ही फोन कर शिकायत का निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। जमीनी विवाद के मामलों में राजस्व कर्मी व पुलिस की टीम को मौके पर जाकर जांच कर करवाई करने का आवश्यक आदेश-निर्देश दिए।