ओलंपिक क्लब हाल नारनौल में होगी सभी 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना
– फाइनल परिणाम ओलंपिक क्लब हाल से होगा जारी
भिवानी, 01 जून। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना ओलंपिक क्लब हाल नारनौल में होगी। लोकसभा का फाइनल मतगणना परिणाम नारनौल के ओलंपिक क्लब हाल से ही जारी किया जाएगा.
यह जानकारी देते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए कुल 90 टेबल लगाए जाएंगे। इनमें 60 टेबल ईटीपीबीएस की स्कैनिंग के लिए तथा 30 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगेंगे। साथ ही ईटीपीबीएस की प्रत्येक टेबल पर एक उच्च गुणवत्ता का स्कैनर लगाया जाएगा। हर दस स्कैनर पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) स्कैनिंग लगाए जाएंगे। मतपत्रों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक और एक माइक्रो पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट तथा तीनों जिलों से ईवीएम की मतगणना के आंकड़े आने के बाद फाइनल परिणाम भी ओलंपिक क्लब हाल से ही जारी होगा।
*******