थावे पुलिस शनिवार की रात्रि आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर शराब बेचने की जानकारी मिलने पर वांछित शराब माफिया विदेशीटोला में सुरेंद्र यादव को पकड़ने गई थी।इस दौरान उनके स्वजनों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर पथराव करने लगे।पथराव में 112 के चालक जख्मी हो गया।तथा पुलिस के दो वाहन क्षति ग्रस्त हो गई।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाने के थावे अरना मुख्य सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे विदेशीटोला गांव में शराब तस्कर के द्वारा खुलेआम शराब बेची जा रही है।
जिसपर थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम अपने पुलिस जवानों के साथ पहुंचे।तो पुलिस की वाहन देख कर शराब माफिया घर में घुस गया।जिसको पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस टीम पर महिला और पुरुषों ने हमला कर दिया।।इस दौरान थानाध्यक्ष से हाथापाई एवम झड़प भी हो गई।इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने डायल 112 पुलिस को बुलाया। पुलिस टीम को पहुंचते ही आठ बजे रात में चारों तरफ से घेरकर गाली गलौच करते हुए जमकर ईट व पत्थर से रोड़ेबाजी एवम पथराव करने लगे।
जिससे डायल 112 के चालक शभु नाथ सिंह जख्मी हो गए।तथा 112 वाहन की शीशा फोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया गया।वही पथराव को देखते हुए थावे थाने के कई वर्षों से वाहन चला रहे प्राइवेट चालक विशाल कुमार ने घटना स्थल पर ही जिप्सी वाहन छोड़ कर फरार हो गया।पत्थर बाजों ने थाने की वाहन को भी क्षति ग्रस्त कर दिया।इस तरह पथराव के दौरान पुलिस की दोनो वाहन क्षति ग्रस्त हो गई।
घटना स्थल से किसी तरह सभी पुलिस वाले अपने जान बचा कर भागे।वही 112 पुलिस टीम के घायल चालक का इलाज थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया।रात में ही थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विदेशीटोला गांव के शराब माफिया नागेंद्र यादव को गिरफ़्तार कर लिया।
एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा गठित टीम में नगर थाने की पुलिस,जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पाण्डेय , 112 डायल की गाड़ी एवम थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम के नेतृत्व रविवार को ग्यारह बजे दिन में शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। लगभग एक घंटे चली छापेमारी में पांच पुरूष एवम दो महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गाजीपुर: रोजगार मेले में 108 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
17/12/2024
अस्पताल संचालकों ने नोटिसों का नहीं दिया जवाब
17/12/2024
‘ बेसिक शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठा रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी , नाराज मंत्री ने जारी किए कार्रवाई के आदेश
17/12/2024
हाईकोर्ट का निर्णय : स्कूलों के कार्यों में डीएम और राजस्व अधिकारियों का हस्तक्षेप अस्वीकार्य
17/12/2024
जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन , दो हफ्ते से अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती
17/12/2024
गैस राहत और पुनर्वास विभाग के निर्देशक स्वतंत्र कुमार सिंह , कलेक्टर श्री प्रियंका मिश्रा , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,केंद्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड , और उनके क्षेत्रीय कार्यालयो के अधिकारियों की टीम ने
17/12/2024
कब खुलेगी खनिज जांच चौकी कैसे रुकेगा अवैध उत्खनन, चिकलमऊ चौराहा, चर्च चौराहा, अम्बेडकर चौक रास्तों से निकलते है वाहन
17/12/2024
कानपुर : एक बाइक पर 6 स्कूली बच्चे, वीडियो वायरल
17/12/2024
आगरा: 21 दिसंबर को लगेगा महिला रोजगार मेला.
17/12/2024
ग्राम बोड़सरा में कक्षा छठवीं के 13 वर्षीय बालक घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में जुटी
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!