
शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव चालक घायल
गोपालगंज
थावे पुलिस शनिवार की रात्रि आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर शराब बेचने की जानकारी मिलने पर वांछित शराब माफिया विदेशीटोला में सुरेंद्र यादव को पकड़ने गई थी।इस दौरान उनके स्वजनों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर पथराव करने लगे।पथराव में 112 के चालक जख्मी हो गया।तथा पुलिस के दो वाहन क्षति ग्रस्त हो गई।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाने के थावे अरना मुख्य सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे विदेशीटोला गांव में शराब तस्कर के द्वारा खुलेआम शराब बेची जा रही है।
जिसपर थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम अपने पुलिस जवानों के साथ पहुंचे।तो पुलिस की वाहन देख कर शराब माफिया घर में घुस गया।जिसको पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस टीम पर महिला और पुरुषों ने हमला कर दिया।।इस दौरान थानाध्यक्ष से हाथापाई एवम झड़प भी हो गई।इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने डायल 112 पुलिस को बुलाया। पुलिस टीम को पहुंचते ही आठ बजे रात में चारों तरफ से घेरकर गाली गलौच करते हुए जमकर ईट व पत्थर से रोड़ेबाजी एवम पथराव करने लगे।
जिससे डायल 112 के चालक शभु नाथ सिंह जख्मी हो गए।तथा 112 वाहन की शीशा फोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया गया।वही पथराव को देखते हुए थावे थाने के कई वर्षों से वाहन चला रहे प्राइवेट चालक विशाल कुमार ने घटना स्थल पर ही जिप्सी वाहन छोड़ कर फरार हो गया।पत्थर बाजों ने थाने की वाहन को भी क्षति ग्रस्त कर दिया।इस तरह पथराव के दौरान पुलिस की दोनो वाहन क्षति ग्रस्त हो गई।
घटना स्थल से किसी तरह सभी पुलिस वाले अपने जान बचा कर भागे।वही 112 पुलिस टीम के घायल चालक का इलाज थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया।रात में ही थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विदेशीटोला गांव के शराब माफिया नागेंद्र यादव को गिरफ़्तार कर लिया।
एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा गठित टीम में नगर थाने की पुलिस,जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पाण्डेय , 112 डायल की गाड़ी एवम थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम के नेतृत्व रविवार को ग्यारह बजे दिन में शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। लगभग एक घंटे चली छापेमारी में पांच पुरूष एवम दो महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
[yop_poll id="10"]