‘हम दो, हमारे बारह‘ विवादित फिल्म पर रोक लगाने की मांग, मुस्लिम युवाओं ने दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा। आगामी दिनों में रिलीज होने जा रही विवादित फिल्म हम दो हमारे बारह पर रोक लगाने की मांग करते हुए मुस्लिम समाज के संगठन मुस्लिम नौजवान युथ कमेटी गुलजार नगर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजन लाल के नाम जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि हाल ही में निर्माणाधीन विवादित फिल्म हम दो, हमारे बारह में कुरान की आयतों को गलत तरीके से पेश किया गया हैं। फिल्म के जरिए मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने एवं मुस्लिम समाज का अपमान करने की कोशिश की गई है एवं इस्लाम धर्म एवं कुरान को महिला विरोधी दिखाने का प्रयास किया गया है। इस तरह की फिल्में बनाने से देश के मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश है और भावनाएं आहत हुई है।
कमेटी के सदस्यो ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि मिस्टर एक्स समीर नाम के व्यक्ति ने यू ट्यूब पर लाइव आकर कुरआन का अपमान किया है। ऐसी घटनाओं से देश में शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है।
ज्ञापन देने में मोहम्मद आमीन बिसायती,भूरा खान, रमजान खान,साहिल हुसैन अंसारी,फैजान अंसारी, रिजवान रंगरेज,फैजान,मोहम्मद शाकिर सहित मुस्लिम नौजवान युथ कमेटी गुलजार नगर के कार्यकर्ता उपस्थित थें।