
जावरा/श्री सर्व प्रेमी मित्र मंडल द्वारा विगत 40 वर्षों से हिंदू छिपा पूरा स्थित हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय हवन यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया| हवन का शुभारंभ 8 जून से प्रारंभ होकर 10 जून तक चलेगा| सुबह हनुमान जी वह भोलेनाथ जी का अभिषेक किया गया शाम को भव्य सुंदरकांड का आयोजन तथा 10 जून को प्रातः 8:00 बजे से भव्य कलश यात्रा हिंदू छिपा पूरा से प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः हिंदू छिपा हनुमान मंदिर पहुंचेगी तथा हवन की पूर्णाहुति के बाद छप्पन भोग तथा महा आरती का आयोजन होगा मुख्य यजमान के साथ आचार्य बद्रीलाल उपाध्याय,कचरूलाल जोशी, राजेश जोशी, मुकेश बैरागी, आदि द्वारा हवन संपन्न करवाया होगा |