महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर (औंगाबाद)।तालुका: गंगापुर, इलाके के कई किसान सदमे में हैं. मृग नक्षत्र की बारिश पूरे महाराष्ट्र में अच्छी हुई है. अब हर जगह कृषि कार्य जोर पकड़ रहा है। लेकिन जिले के तालुका में तहसील के सेतु कार्यालय में किसानों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.यह बहुत बड़ी त्रासदी है कि सरकार की ओर से आने वाली मुआवजा राशि कई गांवों के किसानों के बैंक खातों में जमा नहीं की गई है।शेकार्यों को अब कृषि कार्य और बीज भुगतान के लिए हमेशा वित्तीय संकट का सामना करना पड़ता है।
खाद महँगी है, बीज महँगा है, सरकार से जो पैसा मिले उससे कम से कम बीज ख़रीदा जा सके।इसके लिए अब बैंक खाते में पैसा आया या नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए प्रतिदिन तहसील सेतु कार्यालय में भीड़ लग रही है। जिनका केवाईसी हो चुका है लेकिन उनके खाते में एक भी राशि जमा नहीं हुई है। सरकार की इसी लापरवाह निवेश नीति की वजह से कहिए. या फिर अधिकारियों की ढिलाई के कारण किसानों को ये सब झेलना पड़ रहा है. किसान तहसील के सेतु कार्यालय से बाहर निकलते समय सरकार और अधिकारियों के
नाम को कोसते नजर आ रहे हैं. दिन-ब-दिन किसानों का आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बजाय कमजोर होता जा रहा है।किसान अभी भी सरकार से इस मदद का इंतजार कर रहे हैं.यदि उन्हें जल्दी पैसा मिल जाए तो खेती को बढ़ावा मिलेगा। अन्यथा किसानों सहित आम लोगों का जीवन बाधित हुए बिना नहीं रहेगा। यदि किसानों को जुताई कार्य का समय पर भुगतान नहीं मिलता है। अगर सरकार इस मामले पर तुरंत निर्णय नहीं लेती है और किसानों के खाते में तीव्र गति से पैसा नहीं डालती है.किसानों की आत्महत्या दर बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा