
महाराष्ट्र: छत्रपती संभाजीनगर: महाराष्ट्र राज्य मे चुनावी माहोल हैं , आने वाली 20तारीख को राज्य के सभी जिल्हे में मतदान होना तय हैं.अब ये चूनावी माहोल महाराष्ट्र मे क्या रंग लायेगा पता नहीं.
- लेकीन छत्रपती संभाजी नगर जिल्हा राजनीती का भविष्य तय करता है. ऐसे मे छत्रपती संभाजी नगर जिले के शिंदे गुट के नेता और ठाकरे गुट के नेताओ मे उचल खुद देखने को मिल रही हैं. चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है . वैसे वैसे कार्यकर्ता नेता आपने दल और रंग बदल रहे है. छत्रपती संभाजी नगर के पश्चिम विधान परिषद क्षेत्र में ये नेताओ की उचल खुद रंग बदलू दल बदलू भूमिका ज्यादा देखने को मिल रही है. शिवसेना में फूट हो गई, तो कई बडे बडे नेता शिंदे जी के साथ गये. एकनिष्ठ शिवसैनिक ऐसी अपणी छबी वाले नेता उद्धव ठाकरे के पक्ष में रहे हैं . साग
oplus_0 oplus_0 र पितांबर शिंदे बजाज नगर के शहर प्रमुख होने के साथ ठाकरे गट कट्टर समर्थक रहे थे. लेकीन कल उन्होंने फिर अपना दल बदल दिया अपने साथ अन्य कार्यकर्ता को लेकर शिवसेना शिंदे कट के प्रवक्ता तथा विधायक संजयजी शिरसाठ इनकी नेतृत्व में शरण ली हैं.