गोण्डा : केन्द्रीये गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की धर्मपत्नी सोनल शाह बुधवार देर शाम को छपिया स्थिति स्वामी नारायण मंदिर दर्शन करने के लिए पहुची यहां उन्होंने सहयोगियों के साथ दर्शन व पूजन किया उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दया शंकर सिंह भी मौजूद थे । भगवान घनश्याम महराज की जन्म स्थली स्वामी नारायण मंदिर का दर्शन कर माथा टेका सोनल शाह ने स्वामी नारायण सम्प्रदाय के आराध्य देव भगवान घनश्याम महराज के मंदिर में बाल स्वरूप भगवान घनश्याम सहित नवनिर्मित भवन स्मारक का दर्शन किया। मंदिर के महंत देव स्वामी ने बताया कि सोनल शाह लगभग एक घंटे तक मंदिर परिसर में रही उनके साथ एक दर्जन श्रद्धालू भी आये थे उन्होंने मंदिर में दर्शन के बाद प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि भगवान घनश्याम महराज के दर्शन से मन को शांति मिली वह मंदिर में पहले से मौजूद गुजरात के स्वामी नारायण सम्प्रदाय के भक्तों से भी मुलाकात की। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोंण्डा
2,501 Less than a minute