* दुमका श्रीआमडा़ के पास बिजली के तार के सम्पर्क मे आने से बस मे लगी*
दुमका: बारात लेकर जा रही शिवशक्ति कंपनी की एक बस दुमका जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास बिजली के तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. हालांकि घटना की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. इस घटना में बस का कंडक्टर और खलासी घायल हो गए जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा. दोनों घायलों को इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों के अनुसार बस बारात लेने तेलियाचक नावाडीह जा रही थी. लेकिन यह घटना घट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों ने कई बार बिजली तार को ऊपर करने की मांग उठाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना है कि आज एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. अब भी सरकार, जिला प्रशासन और बिजली विभाग को इस ओर ध्यान दें और इस हाईटेंशन तार को ऊंचा करें नही तो फिर कभी भी ऐसी घटना हो सकती है।