A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशमुरैना

पूर्व जन्मों के सत्कर्मों से ही भागवत कथा की आयोजन का तथा भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है संत श्री पंडित विष्णु चेतन जी महाराज

मुरैना/पोरसा। भव्य कलश यात्रा के साथ हनुमान टेकरी शांति धाम रायचंद के पूरा में श्रीमद् भागवत कथा आज से हुई शुरू।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शांति धाम हनुमान टेकरी ग्राम रायचंद का पुरा में आज से शुरू हुआ।शांति धाम के महंत राम मोहनदास महाराज एवं समस्त क्षेत्र के ग्राम वासियों के सहयोग से इसका आयोजन हुआ।आज प्रथम दिन आसमानी माता मंदिर ओरेठी से श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा 101 कलशे के साथ निकली गई जो ग्राम पक्का पुर ग्राम केथ का पुरा ग्राम रायचंद्र का पुरा होते हुए टेकरी हनुमान मंदिर पर पहुंची इस शोभायात्रा का हर गांव में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया इसके बाद कथा स्थल पर संत श्री पंडित विष्णु चेतन जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के बारे में बताया कि पूर्व जन्मों के सत्कर्म तथा इस जन्म के सत्कर्मों से ही श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का तथा श्रीमद् भागवत कथा सुनने का अवसर हर व्यक्ति को प्राप्त होता है जिस व्यक्ति को यह अवसर मिलता है वह कथा अवश्य सुने कथा सुनने से पूर्व जन्मों के तथा इस जन्म के पाप धुल जाते हैं तथा भविष्य क्या प्रारब्ध बनता है भागवत कथा में जीवन जीने की हर कला के बारे में बताया गया है इस कलयुग में भगवान के स्मरण मात्र से ही मनुष्य का प्रारब्ध बनता है तथा जीवन खुशहाल होता है कथा की व्यवस्थाएं समस्त ग्राम वासियों ने तथा क्षेत्र वासियों ने देखी।

Back to top button
error: Content is protected !!