
vsnde bharat live tv news
कैमुर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
चांद भभुआ कैमूर जिले के चांद थाने को गुप्त सूचना मिली की यूपी से दो शराब तस्कर बाइक से शराब लेकर बिहार की तरफ आ रहे हैं तभी चांद पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दिया गया तभी बाइक से दो शराब तस्कर आते दिखाई दिए तभी उन्हें रोका गया तो वो भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया जांच करने पर 4,8 लिटर शराब बरामद हुए दोनों अभियुक्तों को और बाइक को जप्त कर थाने लेजाया गया दोनों गिरफ्तार व्यक्ति चांद थाने के नौकटा ,का तो वहीं दुसरा चंदोसी मडयी का बताए जाते हैं प्रशासन द्वारा जांचोपरांत न्यायिक हिरासत भभुआ भेज दिया गया
[yop_poll id="10"]