
Tameshwar sahu
बलौदाबाजार ब्लॉक के तुरमा गांव में दो दिन के भीतर ही डायरिया के 82 मरीज मिले हैं।
खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार को कलेक्टर मुआयने के लिए गांव ही पहुंच गए। उन्होंने खुद पानी टंकी पर सफाई व्यवस्था का हाल देखा। अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया। मामले में उन्होंने गांव के पटवारी और पीएचई के सब इंजीनियर को नोटिस जारी किया है। जबकि, मुआयने के दौरान गायब रहे गांव के सचिव को सस्पेंड कर दिया है।